Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: चोरी की संपत्ति रखने के दो दोषियों को तीन वर्ष का कारावास

सिद्धार्थनगर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या प्रथम कामेश शुक्ल ने बुधवार एक मामले की सुनवाई करते हुए चोरी का सामान रखने के दो दोषियों को तीन वर्ष का कारावास और पांच- पांच हजार रुपये का अर्थदंड की सजा सुनाई है।
सदर थाना में वर्ष 2020-21 में हुई चोरी का सामान रखने के मामले में विजय वर्मा निवासी भीमापार क्रासिंग, गुड्डू उर्फ पांडू उर्फ आफताब सिद्दकी निवासी आजाद नगर थाना सदर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। मामले की विवेचना करके आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। मामले न्यायालय में चल रहा था। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर मॉनिटरिंग सेल प्रभारी जयप्रकाश दुबे की ओर से ऑपरेशन शिकंजा के तहत मामले का पैरवी शुरू कराई गई। समय- समय पर तारीख और गवाहों का बयान कराया गया। बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या प्रथम कामेश शुक्ल सुनवाई करते हुए सभी साक्ष्यों और गवाहों के बयान को सुनने के बाद दोनों को तीन-तीन साल का कारावास और पांच-पांच हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर अधिक सजा काटनी पड़ेगी। मामले की पैरवी जिला शासकीय अधिवक्ता संतोष कुमार मिश्र ने की।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »