सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली क्षेत्र के बनकटा गांव में बृहस्पतिवार की रात दो घरों में घुसकर चोरों ने लाखों के जेवर व नकदी पर हाथ साफ किया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और सूचना पर फाॅरेंसिंक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे सीओ देवी गुलाम व इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह ने परिजनों से पूछताछ कर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
चोरों ने गांव के समीउल्लाह व रमाकांत के घर को अपना निशाना बनाया। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह जागने के बाद हुई। रमाकांत ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि छत से घर में लगे सीढ़ी के रास्ते चोर आए होगें। रमाकांत के अनुसार चोर घर में रखे 70 हजार रुपये नकदी व बहू के जेवरात चुरा ले गए। वहीं समीउल्लाह की पत्नी खैरुन्निशा के अनुसार चोर उनके घर से नकदी व जेवरात सहित लगभग पांच लाख रुपये का सामान ले गए। सीओ देवी गुलाम ने कहा कि घटना के खुलासे के लिए फाॅरेंसिंक टीम के साथ पुलिस टीम भी जांच-पड़ताल में जुटी है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।