Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: दो स्वास्थ्य कर्मियों सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, बढ़ रहे कोरोना के मामले, फिर भी बरती जा रही लापरवाही

सिद्धार्थनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन इसका पालन कराने के लिए कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है। इस कारण जागरूक लोगों की चिंता बढ़ रही है।

जिले में मंगलवार को दो स्वास्थ्य कर्मी सहित तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हो गई है। शहर के नौगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन के एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस कारण दोनों अस्पतालों के ऐसे कर्मचारियों की जांच कराई जा रही है, जो उन स्वास्थ्य कर्मियों के संपर्क में थे। वहीं बढ़नी के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में मंगलवार को 336 लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई, जबकि 363 लोगों की रिपोर्ट बुधवार को प्राप्त होगी। महामारी रोग विशेषज्ञ समीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 800 से अधिक लोगों की जांच रही है ताकि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ी जा सकी।नगर निकाय चुनाव में कोरोना संक्रमण का केस न बढ़े इसलिए स्वास्थ्य विभाग में मंथन जारी है। नगर निकायों में कोरोना जांच बढ़ाई गई है। लोगों को सचेत किया जा रहा है कि मतदान केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करें। सीएमओ डॉ. बीके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की जा रही है

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »