Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: नेपाल में डेढ़ करोड़ के कपड़ों के साथ पकड़े गए दो भारतीय

मकवानपुर जिला पुलिस प्रवक्ता एवं डीएसपी टेक बहादुर कार्की ने बताया कि शनिवार को सिरहा से हेटौडा की ओर आ रहे भारतीय नंबर प्लेट के ट्रक को रातोमाते पुलिस चौकी की पुलिस ने पकड़ा। विशेष सूचना के आधार पर जब ट्रक को रोका गया और उसकी जांच की गई तो ट्रक के बीच में 168 बोरी प्याज के बीच ९० बोरी कपड़ा छिपाकर रखा गया था। बताया जा रहा है कि ट्रक के साथ पकड़े गए सामानों में पैंट एक करोड़ 28 लाख 96 हजार रुपये, सूट कपड़ा तीन लाख रुपये, शर्ट का कपड़ा 16 लाख 76 हजार 250 रुपये, शेरवानी-कुर्ता एक लाख तीन हजार और कोरा कपड़ा तीन लाख 25 हजार रुपये की कीमत का था। इसी तरह पुलिस ने बताया कि 168 बोरे में 84 क्विंटल प्याज की कीमत दो लाख 52 हजार रुपये है। जब्त कपड़ों की बाजार कीमत एक करोड़ 55 लाख 697 रुपये है। पकड़े गए ट्रक चालक ने अपनी राजेन्द्र सिंह रसलपुर वार्ड नंबर 7 लुधियाना गांव पंजाब भारत व सुधीर कुमार सहनी उम्र 26 साल निवासी मुजपफरपुर बिहार बताया है। बरामद कपड़े को कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »