Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: देर रात तक सीसी कैमरा खंगालती रही पुलिस, हाथ लगे अहम सुराग

सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में स्थित बुशरा क्लिनिक में हुई कंपाउंडर वसीउल्लाह की हत्या में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। क्लिनिक से कुछ ही दूरी पर स्थित पेट्रोलपंप के लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस देर रात खंगालती रही। वह कातिलों तक पहुंच भी चुकी है। हालांकि पुलिस के आलाधिकारी अभी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। लेकिन, जल्द खुलासा करने क बात कर रहे हैं।

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के कच्ची खम्हरिया गांव निवासी नावेद अहमद का बुशरा नाम से जिले के इटवा थाना क्षेत्र के इटवा-डुमरियागंज मार्ग पर कस्बे में एक क्लिनिक है। नावेद के मुताबिक उनकी पत्नी बुशरा रब्बानी दिन में बुशरा पॉली क्लिनिक पर रहती हैं। इसी अस्पताल में तीन वर्ष से संतकबीरनगर जिले का बन्नी गांव निवासी वसीउल्लाह खान (25) पुत्र अजीमुल्लाह कंपाउंडर का कार्य करते थे। शनिवार की रात उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नावेद की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके मामले की छानबीन कर रही है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार रात में कंपाउंडर वसीउल्लाह की हत्या में दर्ज हुए केस के बाद इटवा पुलिस बहुत तेजी से हरकत में आ गई। आसपास के दुकानों में सीसी कैमरे के लगे होने की जानकारी ली। क्लिनिक में कौन आता जाता था। वसीउल्लाह खान की दोस्ती किससे थी। देर रात कौन आता जाता था। इसके बारे में गहनता से जांच-पड़ताल की गई। पुलिस की अलग-अलग टीमें क्लिनिक के आसपास रहने वालों से जाकर मिल रहीं हैं। उनसे वसीउल्लाह के कार्य व्यवहार के बारे में जानकारी ली। घटना स्थल के पूरब तरफ पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरा लगा मिला है। जिसे देर रात तक पुलिस ने कई चक्र में खंगला। बताया जा रहा है कि कैमरे में तस्वीर धुंधली आती है, लेकिन क्लिनिक के ठीक सामने तक दिखाई पड़ता है। इसीलिए बार-बार वीडियो रिपीट करके देखा गया। पहले एसओ ने देखा, उसके कुछ देर बार फिर सीओ ने पेट्रोलपंप पर पहुंचकर फुटेज को देखा। बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है और वह संदिग्ध कातिलों तक पहुंच चुकी है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश भी हो सकता है। लेकिन, इसबात की पुष्टि करने से कतरा रहे हैं। इस संबंध में एसओ इटवा विजय बहादुर सिंह ने बताया कि जांच में कई टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »