Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: अकीदत के साथ मनाई बकरीद, अल्लाह की राह में दी कुर्बानी

सिद्धार्थनगर। शहर, कस्बों से गांवों तक बृहस्पतिवार को बकरीद पर्व अकीदत के साथ मनाया गया। ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज के बाद लोगों ने अल्लाह की राह में कुर्बानी दी। लोगों ने एक-दूसरे से मिलकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी और पार्क व जलस्रोतों के आसपास पहुंचकर सुखद अहसास किया। मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों में दिन बकरीद की रौनक नजर आई।

शहर के बद्र की जामा मस्जिद, ईदगाह बेलसर सहित अन्य मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज अदा की गई। सफेद पोशाक में सिर पर टोपी लगाए हुए नमाजी सड़कों पर नजर आए तो नजारा मजहबी हो गया। हर किसी के चेहरे में बकरीद पर्व की खुशी और उत्साह नजर आया। लोगों ने अपने दोस्ताें, रिश्तेदारों को घर बुलाकर इस्तकबाल किया।

डुमरियागंज में ईद-उल-अजहा पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। डुमरियागंज क्षेत्र के नगर और ग्रामीण इलाकों में मनाया गया। सुबह से ही मस्जिदों में नमाज का दौर जारी रहा। विभिन्न ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा कर देश की तरक्की व खुशहाली की दुआ की गई। इसके बाद कुर्बानी की रस्म हुई। बकरीद को लेकर नगर से लेकर समूचे ग्रामीण क्षेत्र तक पुलिस अलर्ट रही। पुलिस की तरफ से मस्जिदों और ईदगाह के आसपास पुलिस फोर्स की भी तैनाती रही।

डुमरियागंज तहसील मुख्यालय स्थित ईदगाह और हल्लौर स्थित शिया जामा मस्जिद के बाहर एसडीएम परमेंद्र कुमार और सीओ सतराम तथा डुमरियागंज थानाध्यक्ष मुकेश राय एसआई पंचदेव यादव आदि पुलिस फोर्स के जवान भारी संख्या में मुस्तैद रहे। क्षेत्र की सभी ईदगाह और मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई थी। लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर त्योहार की मुबारकबाद पेश किया और सेवई और खाने की दावत खाने खिलाने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा, जो लगातार दो दिनों तक जारी रहेगा।

बांसी क्षेत्र में अल्लाह के प्रति त्याग, बलिदान व समर्पण का पर्व ईद उल अजहा बकरीद पूरे क्षेत्र में अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बृहस्पतिवार की सुबह ही इस्लाम धर्म के मानने वाले लोगों ने ईदगाह व मस्जिदों में जाकर ईद उल अजहा की नमाज अदा कर विश्व शांति के लिए दुआ की। ईदगाह पर नमाज अदा होने तक एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ देवी गुलाम ,कोतवाल अनुज सिंह डटे रहे। नगर के साथ-साथ बेलौहा बाजार पचमोहनी, देवरी, हर्रैया, भिटिया, डिड़ई, करही, जमुनी, तिलौली, बेलगढ़ी, महोखवा, काजी रुधौली, पथरा, सिसई, बराव, परसपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी परंपरागत तरीके से बकरीद मनाई गई।

इटवा तहसील क्षेत्र में शांति पूर्वक ईद-उल अजहा का त्योहार मनाया गया।इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नये परिधान पहनकर नियत समय पर मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा की।
इटवा कस्बे में बढ़नी मार्ग स्थित बड़ी मस्जिद व विस्कोहर मार्ग पर स्थित सुन्नी मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी। इसके अलावा मैना बढया, खडसरी ,गगवल,परसा, झकहिया,पिपरी ,भावपुर,भदोखरी , पिरैला आदि गांवों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगो ने ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज पढ़ी।इस दौरान इटवा, मिश्रौलिया, गोल्हौरा पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रही। एसडीएम इटवा कर्मेन्द्र व सीओ इटवा जयराम तहसीलदार धर्मवीर भारती, एसओ विजय बहादुर सिंह इटवा पुलिस के साथ मुस्तैद रहे। डीएम व एसपी सिद्धार्थ नगर ने भी इटवा चौराहे पर पहुंचकर एसडीएम व सीओ से क्षेत्र की जानकारी ली।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के हल्लौर स्थित शिया जामा मस्जिद, तहसील मुख्यालय स्थित ईदगाह मस्जिद पर, बैदौला, बसडीलिया, वासा, टिकरिया बयारा, बिथरिया, लटिया, कादीराबाद, बगाहवा, बेवा चौराहा, मिश्रौलिया, औसानपुर, जगजऊंवा, टडवा, शिकाहरा सहित समूचे डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में गांव गांव की ईदगाह और मस्जिदों में बृहस्पतिवार की सुबह 7 से 9 बजे के बीच ईद उल अजहा यानी बकरीद की विशेष नमाज अदा की गई।

त्योहार के जश्न में डूब कर दूसरे को ना दें तकलीफ- मौलाना

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज में ईद उल अजहा के मौके पर बृहस्पतिवार को बेदौलागढ़ स्थित गरीब नवाज मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मकसूद अकरम, डुमरियागंज जामा मस्जिद के मौलाना एहसानउल्लाह कासमी तथा हल्लौर शिया जामा मस्जिद के मौलाना मोहम्मद हसन आदि धर्मगुरुओं ने देश की तरक्की उन्नति के लिए दुआ की। धर्मगुरुओं ने जोर देते हुए कहा कि त्योहार के जश्न में डूब कर हम दूसरे को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ और दिल को ठेस ना पहुंचाएं। यही इंसानियत और इस्लाम का पैगाम है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »