Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: शादी का निमंत्रण देने गया युवक दुर्घटना में घायल

बयारा। भवानीगंज क्षेत्र के बेंवा भड़रिया मार्ग पर असाधरपुर के पास एक बाइक सवार दुर्घटना में गंभीर रूप घायल हो गया। क्षेत्र के सिकहरा गांव निवासी विष्णु (20) के छोटे भाई की छह जून को शादी है। जिसका निमंत्रण देने वह सोमवार को सेहरी मरसतवा गांव गया हुआ था। वहां से निमंत्रण देकर वापस वह अपने घर जा रहे थे तभी सुबह करीब 11:30 उक्त स्थान पर एक ट्राली से पीछे से टकरा कर गिर गए और घायल हो गये। घटना देख मौके पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और उनकी मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा भेजा गया। जहां डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख बस्ती के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष भवानीगंज शिवनारायण सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है। अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई जाएगी। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »