सिद्धार्थनगर। यूरिया खाद की जरूरत धान की रोपाई व सिंचाई करने के बाद पड़ेगी, लेकिन नेपाल सीमा पर इसकी तस्करी अभी से शुरू हो चुकी है। 10 दिन के अंदर सीमा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एसएसबी की कार्रवाई में तीन सौ बोरी से अधिक यूरिया खाद पकड़ी जा चुकी है। दुकान पर ई-पॉस मशीन से खाद बिक्री होने के बावजूद यूरिया की तस्करी हो रही है। इससे साबित होता है कि तस्कर अभी से दो माह बाद जरूरत के समय किसानों को महंगे दाम में यूरिया उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहे हैं।
भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र पर खाद की तस्कर सक्रिय हो गए हैं। इससे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान की रोपाई के बाद यूरिया की कमी का संकट किसानों के समक्ष होगा। साधन सहकारी समितियों व बाजारों में यूरिया नहीं मिल पाने के कारण किसान परेशान हैं। उन्हें निजी दुकानों पर महंगे दाम पर खाद लेनी पड़ रही है। ये बात अलग है कि अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जिले में खाद की कोई समस्या नहीं है। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में यूरिया खाद की तस्करी जोरों पर है। तुलसियापुर चौराहे की निजी चार से पांच दुकानों पर तस्करों को आसानी से खाद मिल जा रही है। किसानों के मुताबिक रोपाई के बाद यूरिया के लिए वह मारा-मारा फिरता है। लेकिन खाद आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाती है। मौजूदा समय में सहकारी समितियों व किसान सेवा केंद्रों पर भी किसानों को यूरिया नहीं मिल रही है। धान की रोपाई के बाद यूरिया की आवश्यकता जब किसानों को होती है लेकिन उस समय बाजार से यूरिया नदारद रहती है। किसानों का कहना है कि तस्करी के कारण यूरिया खाद की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। जब धान के किसानों को यूरिया की जरूरत होती है तब सरकारी व प्राइवेट सभी जगह से यूरिया नदारद रहती है और जहां रहता भी है वहां किसानों से 450 से 550 रुपये प्रति बोरी मांगा जाता है। क्षेत्र के तुलसियापुर, झुलनीपुर, कठेला, केवटलिया चौराहे की दुकानों पर दुकानदार यूरिया खाद अधिक दामों पर बेचते हैं। क्षेत्र के किसानों ने डीएम, एसपी व जिला कृषि अधिकारी से यूरिया की तस्करी पर रोक लगाने की मांग की।

Siddharthnagar News: ई-पॉस मशीन से होती है खाद की बिक्री, फिर भी सीमा पर धड़ल्ले से हो रही तस्करी
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- भाई ही बन गया बहन का कातिल, हाथ-पांव बांधकर नदी में फेंका; वजह कर देगी हैरान
- Siddharthnagar News: बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद की शपथ
- Siddharthnagar News: मदरसा शिक्षक पर हमला करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई
- मौके पर पहुंचे लेखपाल सरवन ने कहा कि सरकार द्वारा जो सहायता होगी वह परिवार को दिलाई जाएगी। पुलिस चौकी, चेतिया के प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संवाद
- Siddharthnagar News: प्रशासन ने छापा मारकर मरिया हॉस्पिटल को किया सील