Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: विवाह से एक दिन पहले बन गए गांव के खराब हैंडपंप

घोसियारी। खेसरहा विकास क्षेत्र के रिउना गांव में लगे खराब हैंडपंपों को बुधवार को ठीक कर दिया गया। गांव के एक परिवार में एक जून को शादी है। जिससे परिवार मेहमानों के लिए जलापूर्ति के लिए परेशान था। परिवार ने अपनी परेशानी अमर उजाला के स्थानीय संवाददाता को बताई। जिसके बाद अमर उजाला ने परिवार की समस्या को 22 मई को ”सीएम से लगाई गुहार खराब नल बनवा दो सरकार” शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

खबर प्रकाशित होने पर विभाग हरकत में आया और विवाह के एक दिन पहले ग्राम प्रधान के माध्यम से हैंडपंपों की मरम्मत करा दी गई। रिउना निवासी विजय मिश्र ने कहा कि चार बार सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद भी हैंडपंपों की मरम्मत नहीं हुई। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होते ही विवाह से एक दिन पहले नलों की मरम्मत हो गई। इससे काफी राहत महसूस हो रही है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »