सिद्धार्थनगर। खेसरहा पुलिस ने सोमवार सुबह क्षेत्र के ढूढनी मोड के पास से पशुओं से लदी एक पिकअप को पकड़ा। पिकअप से आठ प्रतिबंधित पशु बरामद किए गए। साथ ही एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पुलिस ने उसके खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत केस दर्ज करके न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसओ खेसरहा शशांक कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली की पशु तस्कर पिकअप से प्रतिबंधित पशु लेकर जाने वाले हैं। सूचना को संज्ञान में लेते हुए टीम के साथ निकल पड़े। इसी दौरान क्षेत्र के ढूढनी मोड के पास एक पिकअप आती दिखाई दी। पुलिस की गाड़ी को देखकर एक व्यक्ति उतरा और गाड़ी छोड़कर भागने लगा। जवानों ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। पिकअप से आठ पशु बरामद किए गए थ। लिखापढ़ी करके उन्हें नजदीक के गोशाला में भेज दिया गया। जबकि आरोपी से पूछताछ में उसने अपनी पहचान अविनाश कुमार राव निवासी बरसैना थाना अहिरौली जनपद कुशीनगर बताया। उसके खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत केस दर्ज करके न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।