सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के गालापुर स्थित काली माता मंदिर पर शुक्रवार को जा रहे श्रद्धालुओं की चार पहिया गाड़ी कुनगाई डिहवा गांव मोड़ से आगे पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें बस्ती के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्र के कनिकपुर गांव निवासी कल्लू, बीपत व नीरज चार पहिया वाहन से गालापुर स्थित काली माता के मंदिर पर जा रहे थे। अभी वह कुनगाई डिहवा मोड़ से आगे पहुंचे ही थे कि गाड़ी सड़क किनारे स्थित खेत में पलट गई। आसपास के लोगों ने वाहन का पिछला शीशा तोड़कर तीनों लोगों को बाहर निकाला। इसमें एक व्यक्ति को अधिक चोट आई थी। उसका बस्ती के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में एसओ इटवा विजय बहादुर सिंह का कहना है कि मामले में कोई जानकारी नहीं है। संवाद