Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक जख्मी

सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली क्षेत्र के बांसी-बस्ती मार्ग पर स्थित सोनखर गांव के पास रविवार को अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गोरखपुर जनपद निवासी एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा बिहार राज्य का रहने वाला युवक जख्मी हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज क्षेत्र के लोहरपुरवा गांव निवासी गजेन्द्र (23) पुत्र बजरंगी जिले के बांसी कोतवाली क्षेत्र में मकान बनाने का काम करते थे। बताया जा रहा है कि वह अपने साथी बिहार राज्य पश्चिमी चंपारण जिला थाना लोकरिया गांव शुरूआबारी निवासी रूपेश (18) पुत्र शोभाराम के साथ सुबह बाइक से नौगढ़ की तरफ जा रहे थे। जैसे ही सोनखर गांव के पास पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल दोनों को पीएचसी बांसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने गजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। रूपेश के सिर में चोट लगने व सिर में अधिक दर्द बताने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »