सिद्धार्थनगर। जोगिया पुलिस ने वर्दी पहन फर्जी पुलिसकर्मी बने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह पूर्व में शराब की दुकान पर सेल्समैन का कार्य करता था। वाहन चेकिंग के दौरान मीडिया सेल प्रभारी बोर्ड लगे कार को रोककर चेकिंग और पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
जोगिया थाना क्षेत्र के नौगढ़-बांसी मार्ग पर सूपा राजा चौराहे पर शनिवार को पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मीडिया सेल प्रभारी बोर्ड लगी एक कार की चेकिंग की गई। जिसमें पुलिस की वर्दी पहने बैठे एक व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम व पता सीतापुर जिला के सिधौली निवासी दीपक कुमार सिंह बताया। थानाध्यक्ष जोगिया अभिमन्यु सिंह ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने थाना फरेंदा जनपद महराजगंज में तैनात होने की बात कही, जिस पर वहां के प्रभारी से वार्ता की गई। वहां के थाना प्रभारी ने बताया कि इस नाम, पते का कोई भी पुलिसकर्मी उनके थाने पर नियुक्त नहीं है। पकड़े गए व्यक्ति के पुलिस वर्दी के नेम प्लेट पर दीपक सिंह और 10 अंक का बैच नंबर लिखा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह शराब दुकान का सेल्समैन है। पुलिस के अनुसार वह शहर स्थित एक शराब की दुकान पर कुछ दिन पहले तक सेल्समैन का कार्य करता था। अब वह किसी तरह के फर्जीवाड़ा के चक्कर में था, लेकिन पकड़ लिया गया। फर्जी पुलिसकर्मी को पकड़ने वाली टीम में एसआई अख्तर, जयप्रकाश तिवारी, एचसीपी अजय कुमार राना व कांस्टेबल सूरज प्रसाद शामिल रहे।