Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: जवानों ने जाना फिट रहने का तरीका

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना सभागार में मंगलवार को पश्चिम बंगाल की संस्था की तरफ से आए, एक्यूप्रेशर प्रशिक्षक सजल भट्टाचार्य ने किट के माध्यम से जवानों को फिट व स्वस्थ रहने के तरीका बताया। उन्हाेंने कहा कि लोग श्रम न करने व गलत खानपान से मधुमेह, हृदय रोग, मोटापा, लकवा, थाइराइड आदि अनेक गम्भीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इन बीमारियों को रोकने के लिए जवानों व उनके परिजनों को इस पद्धति को अपनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि उनकी संस्था अभियान चला रही है, जो पूरे प्रदेश के हर थानों पर अधिकारियों, कर्मचारियों व जवानों को फिट व स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस विधि के प्रयोग से नसों के ब्लाकेज खुल जाते हैं और शरीर के पूरे तंत्र में शुद्ध रक्त संचार होने लगता है। थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने जवानों को स्वस्थ रहने के लिए एक्युप्रेशर किट खरीदने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान रामा प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, एसके यादव, अशोक, मनोज, बृजेश, महिला आरक्षी, बंदना, साधना, संध्या सहित पुलिस जवान उपस्थित रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »