Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: प्लॉस्टर लगा रहे राजगीर पर गिरी दीवार, मौत

सिद्धार्थनगर। पथरा थाना क्षेत्र के सेहरी बुजुर्ग गांव में रविवार को निर्माणाधीन शौचालय की दीवार गिरने से दबकर राजगीर की मौत हो गई। वह दीवार पर प्लॉस्टर लगा रहे थे और दीवार उनके ऊपर गिर गिर गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल है।

ग्राम पंचायत सेहरी बुजुर्ग में सजीवन साहनी के शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा था। उसी गांव के राजगीर मिस्त्री बबलू साहनी (35) पुत्र किशोर साहनी ईंट की दीवार पर प्लॉस्टर लगा रहे थे। अचानक पूरी दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसके नीचे बबलू साहनी व एक अन्य सहयोगी जनपद बस्ती के रूधौली थाना क्षेत्र के डकहरवा निवासी लालजी दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उपचार के लिए जिला मुख्यालय के एक निजी चिकित्सक के वहां ले गए,जहां उपचार के दौरान मिस्त्री बबलू की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बबलू साहनी अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्रियां व दो पुत्र छोड़ गए हैं, जो सभी नाबालिग हैं। अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस
राजगीर मिस्त्री बबलू की मौत के मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने नौगढ़ कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। जिसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस बारे में पथरा थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव ने बताया कि मिस्त्री का मौत उपचार के दौरान जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल में मौत हुई है। इस मामले में तहरीर नहीं मिली है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »