डुमरियागंज, भारतभारी तथा बढ़नीचाफा नगर क्षेत्र के हजारों लोग रोजी रोजगार, काम धंधे के सिलसिले में मुंबई, दिल्ली, गुजरात व कानपुर, लखनऊ, चेन्नई, बेंगलुरु में रह रहे हैं। जो लोकसभा, विधानसभा चुनाव के साथ ही नगर पंचायतों में भी वहां से आकर मतदान में भाग लेते हैं। इस बार नगर पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान ही वैवाहिक सीजन भी पड़ने से प्रवासी मतदाताओं के घर आने की प्रबल संभावना है। इसी के मद्देनजर नगर पंचायत अध्यक्ष, वार्ड सभासद सदस्य पद के उम्मीदवार दोस्ती, नातेदारी रिश्तेदारी का हवाला देकर डोर टू डोर जनसंपर्क के साथ-साथ परदेसी वोटरों से मोबाइल के जरिये संपर्क साध कर मतदान से पहले घर आने की विनती कर रहे हैं।
कुछ प्रत्याशी तो नामांकन करने से पहले ही मुंबई दिल्ली, गुजरात का दौरा कर उनसे जनसंपर्क करने के साथ-साथ मतदान के समय क्षेत्र में आने का वचन भी ले चुके हैं।
डुमरियागंज नगर पंचायत के मालीमैंनहा के अब्दुल वहीद तथा अनस अहमद ने बताया कि उनके परिवार के कई लोग मुंबई में रहते हैं। जो 11 मई को होने वाले मतदान में शामिल होने के लिए 6 मई को चलकर 9 मई को गांव आ जाएंगे। बढ़नीचाफा के राजेंद्र और अनीस अहमद ने बताया कि उनके गांव और घर के दो दर्जन लोग दिल्ली में कारोबार करते हैं, वे लोग भी मतदान में शामिल होने के लिए आ रहे हैं, और वह 15 मई को गांव में होने वाली शादी में भी शामिल हो जाएंगे। इससे उनका दोनों काम हो जाएगा। भारतभारी नगर पंचायत क्षेत्र के परसा गांव के सुभाष तथा भारतभारी के अब्दुल वाहिद ने बताया कि प्रवासी वोटर अगर भारी संख्या में मतदान में शामिल हुए तो यहां का चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं।
परदेसी वोटरों के जरिये चुनावी समीकरण बनाने वाले उम्मीदवार उनके आने पर खुद की जीत का भी दावा करने से नहीं चूक रहे हैं।