Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: गाड़ी घर पर खड़ी, कट गया टोल टैक्स

सिद्धार्थनगर। बढनी से शोहरतगढ़ के मध्य एनएच-730 पर गोल्हौरा में बने टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों की लापरवाही से वाहन स्वामियों की जेब कट रही है। लोगों के वाहन उनके घरों पर खड़े रह रहे हैं और उनके फोन पर टोल कटने का मैसेज आ रहा है। वाहन स्वामियों के मुताबिक उनकी शिकायत को सुनने वाला कोई नहीं है। टोल प्लाजा के कर्मचारी जब फंसने लगते हैं तो गलत ढंग से लिए गए टोल टैक्स को वापस कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। लगातार हो रही लापरवाही से लोगों में आक्रोश है
बढनी-शोहरतगढ़ के मध्य एनएच-730 पर गोल्हौरा में बने टोल प्लाजा बनने के बाद से ही विवादों में रहा है। कभी स्थानीय स्वामियों से टोल टैक्स वसूली का विरोध-प्रदर्शन रहा हो तो कभी जर्जर एनएच होने के बाद भी टोल टैक्स वसूलने का विरोध हो रहा है। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक टोल प्लाजा पर न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही पेयजल की व्यवस्था। इसके अलावा नियम के विपरीत क्रेन व रूट पेट्रोलिंग वाहन भी गोल्हौरा टोल प्लाजा पर नहीं है। मार्ग पर दुर्घटना होने के बाद टोल प्लाजा पर खड़ी एंबुलेंस भी नहीं पहुंचती है। लोगों को डायल 108 पर फोन कर एंबुलेंस बुलवाटी पड़ती है। अब टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों की लापरवाही से वाहन स्वामियों की जेब से अधिक धन कटने का मामला सामने आया है। कर्मचारियों की लापरवाही से वाहन स्वामियों की जेब से अधिक धन कट रहा है। कभी वाहन स्वामियों से दो बार टोल टैक्स ले लिया जाता है तो कभी घर पर खड़ी कार के मालिक के मोबाइल पर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स कटने का मैसेज आ जाता है।

इन मामलों में कटा दोगुना टैक्स
30 नवंबर 2022 शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला निवासी संजय पांडेय के फास्टैग में धन होने के बाद भी उनसे टोल कर्मचारियों ने 60 रुपये वसूल कर लिए ।

दिनांक 27 मई 2023 ढेबरुआ थाना क्षेत्र के औदही कला निवासी आकाश अग्रहरि के कार में लगे फास्टैग से दोबार 30-30 रुपये कट गए। जब शिकायत की गई तो टोल कर्मियों ने 30 रुपये वापस किए।

दिनांक 31 मई 2023 ढेबरुआ थाना क्षेत्र के खैरहनिया निवासी सुनील कुमार शुक्ल की कार उनके घर पर खड़ी थी। और उनके मोबाइल में फास्टैग से 30 रुपये कटने का मैसेज आ गया। शिकायत की तो सर्वर की दिक्कत बताई गई।

कभी-कभी नेटवर्क की परेशानी से इस प्रकार की दिक्कत हो जा रही है, लेकिन शिकायत मिलने पर रुपये वापस किए जा रहे हैं।
अनुराग सिंह यादव, मैनेजर, टोल प्लाजा गोल्हौरा

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »