Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: जर्जर सड़क पर आवागमन में ग्रामीणों को हो रही परेशानी

सिद्धार्थनगर। प्रदेश सरकार के गड्ढामुक्त अभियान के प्रति जिम्मेदार कितना सजग हैं, गांव की टूटी सड़कों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है। खराब सड़क पर चलकर लोग चुटहिल हो रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसका उदाहरण जबजौआ-जमौता मार्ग है जो जिम्मेदारों की पोल खोल रहा है।

इस सड़क से डामर गिट्टी सब गायब हो चुका है। सड़क के बीच बड़े- बड़े गड्ढ़े हो गए हैं। तहसील क्षेत्र के जबजौआ से जमौता गांव के बीच की दूरी तीन किलोमीटर है, लेकिन लोगों को मंजिल तक पहुंचने के लिए आठ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज प्रवेन्द्र कुमार ने बताया कि संबंधित विभाग को पत्र लिखकर सड़क की मरम्मत के लिए निर्देशित किया जाएगा।

सड़क की हालत दयनीय है। हम ग्रामीणों को तीन किलोमीटर की दूरी को आठ किलोमीटर में तय करनी पड़ती है। मड़हली, मड़हला, पटखौली, परसा पंडित, बेंवा, तिलगडिया, सिकहरा होते हुए हल्लौर डुमरियागंज बस्ती जाना पड़ता है। इस सड़क से एक दर्जन गांव के लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है।
– राम नरेश, जमौता

इस मार्ग की मरम्मत 2007 में हुई थी, वह भी मात्र डेढ़ किलोमीटर। आज जान जोखिम में डाल कर इस मार्ग पर चलना पड़ रहा है। बरसात के समय पैदल भी चलना कठिन रहता है। लोग गड्ढे में गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

– महिबुल्लाह चौधरी, जमौती

इस मार्ग पर एक डिग्री कॉलेज स्थापित है फिर भी इस मार्ग का कायाकल्प नहीं हो पा रहा है। आए दिन छात्र चोटिल होते रहते हैं। हम व्यापारियों को आवागमन के लिए लंगी दूरी तय करके सामान लाना पड़ता है।
– राम कृपाल, पोखरा काजी

सड़क पर बने गड्ढे रात में दिखाई नहीं देते हैं जिसके कारण राहगीर चोटिल हो जाते हैं। बारिश होते ही बड़े बड़े गढ्ढों में पानी भर जाता है। सड़क की मरम्मत हो जाए तो लोगों को राहत मिलेगी।
– परशुराम, जमौता

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »