Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: सफाईकर्मी नदारद, ग्रामीण खुद साफ करते हैं नालियां

सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के धनोहरी गांव में सफाई कर्मियों के न आने से गांव में गंदगी का अंबार है। मजबूरी वश ग्रामीण खुद ही नालियों की सफाई करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व सचिव की लापरवाही के चलते बिना सफाई किए ही सफाईकर्मी वेतन निकाल रहा है।

गांव धनोहरी में सफाईकर्मी के न आने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गांव की नालियां पूरी तौर से चोक हो चुकी हैं। इससे सड़कों एवं गलियों में पानी भर जाता है। गांव के कुशदेव, दिनेश यादव, बृजेश गुप्ता, जग प्रसाद, प्रकाश, जगदेव आदि का कहना है कि गांव में आज तक सफाईकर्मी के दर्शन भी नहीं हुए हैं। सफाईकर्मी आखिर कौन है, इसकी भी जानकारी नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोई अधिकारी भी कार्रवाई करने के लिए कदम नहीं उठाते हैं। सफाई न होने से गांव के लोग स्वयं फावड़ा तसला लेकर नाली साफ करते नजर आते हैं। वहीं, गांव के कुछ लोगों का आरोप है कि सफाईकर्मी आता है। दिनभर प्रधान के घर पर झाड़ू लगा कर बैठा रहता है और शाम को घर चला जाता है। इस संबंध में एडीओ पंचायत लाले ने कहा कि अगर सफाईकर्मी काम नहीं करता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »