सिद्धार्थनगर। लखनऊ कोर्ट में पेशी पर आए कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की अदालत में हत्या के बाद पुलिस अलर्ट मोड़ में आ गई है। अब जनपद न्यायालय में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग होगी। इसके बाद ही वह अंदर जा सकेगा। बृहस्पतिवार को जिला जज संजय मलिक के साथ एसपी अमित कुमार आनंद ने न्यायालय का निरीक्षण किया। हर बिंदु पर इलेक्ट्रानिक मशीन से चेकिंग करने का निर्देश दिया।
लखनऊ कोर्ट में मुकदमे में पेशी पर आए अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की वकील के वेश में आए बदमाश ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी। अदालत में हुई इस वारदात के बाद सुरक्षा पर सवाल उठ गया था। कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए डीजीपी की ओर से सख्त निर्देश दिया गया था। बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद जनपद न्यायालय में पहुंचे। यहां जिला जज संजय मलिक के साथ न्यायालय का भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। एसपी ने न्यायालय परिसर मुख्य गेट पर लगे पुलिसकर्मियों को आने जाने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए निर्देशित किया। साथ ही हवालात सुरक्षा, न्यायालय परिसर के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था तथा अधिवक्ताओं के बैठने के स्थान आदि पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। संबंधित सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। चेकिंग के दौरान सीओ सदर अखिलेश वर्मा आदि मौजूद रहे।