सिद्धार्थनगर। अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने उनपर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने संगीन अपराध करने वाले 27 अपराधियों की कुंडली तैयार की है और शुक्रवार को सभी की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसमें लूट, चोरी, अवैध असलहा रखने, गैंगस्टर, गोवध, दहेज उत्पीड़न आदि अपराध करने वाले हैं। पुलिस अब इनकी हर गतिविधि पर नजर रखेगी। इस संबंध में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि अपराध खत्म करने के लिए अपराधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। इसीक्रम में अपराधियों हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
इनकी खुली हिस्ट्रीशीट
अरमान निवासी कादिराबाद, मोहम्मद मुजम्मिल निवासी जबजौआ, जलालू उर्फ जलालूद्दीन निवासी कादिराबाद पुद्दन उर्फ कुद्दन निवासी तेलियाडीह, मोहम्मद इलहाक उर्फ काले, जहरूल्लाह, बेचन उर्फ शहजादे हल्लौर, दोस्त मोहम्मद उर्फ दसई निवासी जबजौआ थाना डुमरियागंज। परमजीत यादव निवासी मस्जिदिया, अदालत निवासी धंधारी कला, मोहम्मद कलीम खान, निवासी गुजरौलिया थाना शोहरतगढ़। मोहम्मद नदीम उर्फ अब्दुल नईम निवासी बर्डपुर 12 रोशनजोत, अब्दुल कादिर, इरफान, निसार अहमद, अब्दुल अहमद निवासी रोशनजोत थाना चिल्हिया। गुड्डू चौहान निवासी नेहरू नगर नरकटहा, महेन्द्र तिवारी निवासी मगरगाहा थाना बांसी। मनोज कुमार पांडेय निवासी हिलंगी नानकार थाना गोल्हौरा, मोहम्मद हाशिम निवासी गौरडीह, सुजीत निवासी उड़वलिया थाना मिश्रौलिया। सुरेंद्र यादव निवासी मेहनुआ बाबा, हेमंत पांडेय निवासी सुहईकनपुरवा, माधो यादव निवासी छपवा थाना खेसरहा। मूरत साहनी निवासी परसा खुर्द, राहुल उर्फ अतुल श्रीवास्तव निवासी परसा खुर्द, असर अहमद निवासी लोहिया नगर परती बाजार थाना उसका बाजार की हिस्ट्रीशीट पुलिस की ओर से खोली गई है।