Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: गर्भस्थ शिशु को डॉक्टर ने बताया मृत, जांच में निकला जीवित

सिद्धार्थनगर। चिल्हिया थाना क्षत्र के बेलवा निवासी शिवांगी सिंह ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत की है कि शहर के अलसहारा हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही से उनके गर्भस्थ शिशु की जान जाते-जाते बची। उनका आरोप है कि डॉ. कहकशां खान ने जांच के बाद बता दिया था कि गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई है। उसके बाद जांच हुई तो बच्चा जीवित निकला। यदि डॉक्टर की लिखी हुई दवा वह खा लेतीं तो गर्भ गिर जाता।

पीड़िता की शिकायत के अनुसार उन्होंने 26 मई को अलसहारा हॉस्पिटल में खुद को दिखाया था, पांच दिन बाद पेट दर्द और गैस की तकलीफ हुई तो वह 31 मई को फिर डॉक्टर के पास गईं। उस दौरान अल्ट्रासाउंड जांच के बाद डॉक्टर ने बता दिया कि गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई है और उन्होंने गर्भ गिराने के लिए दवा लिख दी। उनके परिवार में पूजा थी इसलिए उन्होंने दवा नहीं खाई। फिर पांच जुलाई को उसी डॉक्टर को दिखाने पहुंची और पुराना पर्चा नहीं लगाया तो डॉक्टर ने बच्चे को स्वस्थ बता दिया। उसके बाद उन्होंने डॉक्टर को पूरी बात बताई तो डॉक्टर ने पर्चे से अपना अल्ट्रासाउंड निकाल लिया। फिर उन्होंने दूसरी डॉक्टर को दिखाकर अल्ट्रासाउंड कराई तो बच्चे को स्वस्थ बताया गया। अब उन्होंने सीएमओ से शिकायत की है।

डॉक्टर की बात
जब गर्भवती महिला आई थी तो पांच सप्ताह का गर्भ था और खून आ रहा था। मैंने उसने बताया था कि बच्चा मृत हो सकता है और बच भी सकता है। ज्यादा खून गिरने पर अस्पताल आने और गर्भ गिराने की दवा हिंदी में लिखी है। मरीज का आरोप गलत है।
– डॉ. कहकशां खान, स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ, अल सहारा हॉस्पिटल

शिकायती पत्र के अनुसार जांच की जाएगी, आरोप साबित हुए तो कार्रवाई की जाएगी।
– डॉ. बीके अग्रवाल, सीएमओ

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »