सिद्धार्थनगर। चिल्हिया थाना क्षत्र के बेलवा निवासी शिवांगी सिंह ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत की है कि शहर के अलसहारा हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही से उनके गर्भस्थ शिशु की जान जाते-जाते बची। उनका आरोप है कि डॉ. कहकशां खान ने जांच के बाद बता दिया था कि गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई है। उसके बाद जांच हुई तो बच्चा जीवित निकला। यदि डॉक्टर की लिखी हुई दवा वह खा लेतीं तो गर्भ गिर जाता।
डॉक्टर की बात
जब गर्भवती महिला आई थी तो पांच सप्ताह का गर्भ था और खून आ रहा था। मैंने उसने बताया था कि बच्चा मृत हो सकता है और बच भी सकता है। ज्यादा खून गिरने पर अस्पताल आने और गर्भ गिराने की दवा हिंदी में लिखी है। मरीज का आरोप गलत है।
– डॉ. कहकशां खान, स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ, अल सहारा हॉस्पिटल
शिकायती पत्र के अनुसार जांच की जाएगी, आरोप साबित हुए तो कार्रवाई की जाएगी।
– डॉ. बीके अग्रवाल, सीएमओ