उसका बाजार। शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी को उप्र विधान परिषद की प्रक्रिया व कार्य संचालन के तहत गठित सदन की शिक्षा की व्यावसायीकरण संबंधी जांच समिति का कार्यकारिणी सभापति नियुक्त किया गया है। इस संबंध में विधान परिषद सचिवालय के संसदीय अनुभाग से आदेश जारी किया गया है।
इस नियुक्ति पर शिक्षक विधायक ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य, संविधान में वर्णित मूलभूत अधिकार है और यह सभी के लिए सुलभ होना चाहिए। शिक्षा के व्यवसायीकरण पर अंकुश जरूरी है। इस पर जन शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रधानाचार्य गोपेश्वर चौबे, हेमंत कुमार जायसवाल, रामेश्वर पांडेय, संजय कुमार गुप्त, राम उजागिर पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, प्रदीप त्रिपाठी, अनिल मिश्र, मनोज गौतम, हरिशंकर सिंह, कृपाशंकर पांडेय, मनोज शर्मा आदि ने बधाई दी है। संवाद