Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: धड़ल्ले से करते हैं ऑपरेशन, जांच शुरू होते ही हो जाते हैं फरार

सिद्धार्थनगर। जिले में बिना मानक के संचालित हाे रहे निजी अस्पतालों में बेखौफ ऑपरेशन किए जा रहे हैं। किसी की मौत या कोई शिकायत होती है तो शोर-शराबा, हंगामा या जांच शुरू होते ही अस्पताल संचालित करने वाले मुन्ना भाई फरार हो जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग की नियमित जांच के दावे के बावजूद भी आए दिन फर्जी अस्पताल सामने आ रहे हैं। इससे साबित होता है कि स्वास्थ्य विभाग की जांच दिखावे की है और सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए सही तरीके से जांच नहीं की जा रही है।

बर्डपुर के आशा हॉस्पिटल में बच्चा चोरी के आरोप के बाद संचालक ने खुद ही अस्पताल बंद कर दिया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को अस्पताल के संचालक को तलब किया है। जांच के बाद ही साबित होगा कि अस्पताल में बच्चा चोरी हुआ है या नहीं। इसके पहले भी निजी अस्पतालों व अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच हुई तो मुन्ना भाई शटर गिराकर फरार हो गए। बर्डपुर के ही विद्या हॉस्पिटल में एक बच्चे की मौत के बाद शिकायत हुई थी। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो 8-10 बच्चे भर्ती थे, लेकिन मौके पर डॉक्टर नहीं मिले।

जच्चा-बच्चा की हो गई थी मौत
जीवन हॉस्पिटल डुमरियागंज में सिजेरियन डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत हो गई थी, बाद में बच्चे की भी मौत हो गई। शिकायत हुई तो अस्पताल संचालक ने बोर्ड उखाड़ लिया और अस्पताल का नामो-निशान मिट गया। इस मामले में एफआईआर हुई है। इसी तरह सेवा हॉस्पिटल सोनखर बांसी में भी इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हुई, जांच हुई तो संचालक व डॉक्टर मौके पर नहीं मिले।

अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी गिर सकती है गाज
बर्डपुर आशा हॉस्पिटल में बच्चा चोरी के आरोप के मामले में अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट की भी जांच हाेनी है। दो निजी जांच सेंटरों में हुई जांच में अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में जुड़वा बच्चे बताए गए थे, लेकिन एक ही बच्चा पैदा हुआ। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में सेंटर का नाम नहीं है। अब मरीज जिस सेंटर का नाम बताएगा, उसके मानकों की भी जांच होगी। डॉक्टरों के अनुसार अल्ट्रासाउंड जांच भी सेंटर फर्जी हो सकता है।

वर्जन
जिले के निजी अस्पतालों व अल्ट्रासाउंड जांच सेंटरों का पंजीयन किया जा रहा है। बिना मानक के अस्पतालों का पंजीयन नहीं होगा। अभियान चलाकर निजी अस्पतालों के मानकों की जांच होगी। बर्डपुर के आशा हॉस्पिटल की जांच की जा रही है।
– डॉ. बीके अग्रवाल, सीएमओ

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »