सिद्धार्थनगर। मसिना स्थित सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के छात्रों ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इसमें 11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव में लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।
रैली स्कूल से निकलकर सनई होते हुई साड़ी तिराहे पर पंहुची, और पुन: स्कूल पंहुची। इंस्टीट्यूट के चेयरमैन ओपी सिंह ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। प्रबंध निदेशक डाॅ. सुशीला सिंह ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का अहम हिस्सा है। इसमें लोगों को बढ़-चढकर हिस्सा लेना चाहिए।
रैली में छात्रा रोशनी चौधरी, सविता सिंह, लक्ष्मी यादव, प्रियंका सिंह, सुप्रिया व शिक्षक नीरज त्रिपाठी, विश्वजीत त्रिपाठी, तरुलता मंडल, शैलेंद्र सिंह शिक्षक शामिल रहे। संवाद