Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: जलशक्ति मंत्री से विधायक ने बताई क्षेत्र की समस्या

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ के दौरान होने वाली समस्या से अवगत कराया। इस दौरान मंत्री को 16 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। मंत्री ने समाधान का आश्वासन दिया।

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने सोमवार को लखनऊ में प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात कर बताया कि डेढ़ वर्ष से अधिक समय से झुलनीपुर-झुंगहवा मार्ग को शुरू नहीं किया गया। इसके अलावा कठेला-तुलसियापुर मार्ग पर मटियार के पास बाढ़ में कटी सड़क की स्थायी मरम्मत न कर केवल मिट्टी पाटकर व उसके ऊपर खड़ंजा लगाकर छोड़ दिया गया। हर साल बाढ़ से प्रभावित रहने वाले तालकुंडा के तमकुहवा व खैरी शीतल प्रसाद ग्रामसभा के मुरव्वनडीह टोले में संपर्क मार्ग नहीं है। जिससे ग्रामीणों को बाढ़ के समय काफी समस्या होती है। बढ़नी ब्लाक के महादेव बुजुर्ग गांव से टीसम होते हुए धनौरी जाने वाले मार्ग पर घोरही नदी पर बना पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। जिसके मरम्मत की तत्काल आवश्यकता है। प्रशासन की लापरवाही के कारण पिछले साल आई बाढ़ में रिक्शा चालक, उसकी पत्नी व उसकी दो पुत्रियों के बह जाने के बाद भी प्रशासन चेत नहीं रहा है। विधायक ने बताया कि जलशक्ति मंत्री ने शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »