कपिलवस्तु। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद सोमवार को कपिलवस्तु कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने लंबित मुकदमों के निस्तारण करने का निर्देश दिया। साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों पर कार्रवाई के लिए कहा।
एसपी ने पहले महिला शौचालय का लोकार्पण किया। तत्पश्चात सदर सर्किल के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। थानों पर लंबित पड़े मुकदमों की विवेचनाओं पर परिचर्चा की। सभी थाना प्रभारियों व विवेचक को निर्देशित करते हुए कहा गया कि लंबित, अधूरे पड़े प्रार्थना पत्र के निस्तारण, चार्जशीट लगाने में देरी में अक्षम्य होगी। थानों पर आने वाली महिला फरियादियों के साथ व्यावहारिक पहल करने की बात कही। थाने में रखे अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया गया। चिह्नित अपराधियों पर नजर रखने की बात कही। सीमा क्षेत्र के प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सीमा पर तस्करी में लिप्त लोगों की पहचान कर उन पर शिकंजा कसा जाए। किसानों को उर्वरक की कमी न होने पाए, जिसके लिए सीमा पर सख्ती बरतते हुए, उर्वरक की तस्करी पर रोक लगाएं। सीमा क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया गया। इस दौरान सीओ सदर अखिलेश कुमार वर्मा, कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र राय, मोहाना एसओ जीवन त्रिपाठी, उसका एसओ डीके सरोज, एसओ सदर सतीश कुमार सिंह, लोटन प्रभारी चंदन कुमार, इंस्पेक्टर शशिभूषण पांडेय आदि मौजूद रहे।