सिद्धार्थनगर। नगर निकाय चुनाव सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए एफएसटी, एसएसटी टीम कैमरे आदि के साथ भ्रमणशील रहे। प्रत्येक दिन शाम को दिन में की गई कार्रवाई की सूची बनाकर उपलब्ध कराएं। ये बातें नगरीय निकास सामान्य निर्वाचन के प्रेक्षक महेंद्र कुमार सिंह तंवर ने कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में कहीं।
सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, एफएसटी, एसएसटी के साथ हुई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक जयेंद्र कुमार ने बताया कि सभी चुनाव कर्मियों का दो बार प्रशिक्षण कराया जा चुका है। समस्त बूथों का भ्रमण कर लिया गया है। बूथों, केंद्रों पर जो भी कमियां थीं उन्हें ठीक करा दिया गया है। कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। प्रेक्षक महेंद्र कुमार तंवर ने कहा कि जो कोई भी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि, आम जनमानस मिलना चाहता हो वह पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के रेस्ट हाऊस में नौ मई 2023 को दिन में एक बजे से दो बजे के बीच मिल सकते है। इसके अलावा कोई भी समस्या होने पर कार्यालय के दूरभाष नंबर 05544-297040 तथा मोबाइल नंबर 7497972207 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। इस दौरान एडीएम उमाशंकर, मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार उपस्थित रहे।