Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: जेसीबी लगाकर चोरी कर रहे मिट्टी

भनवापुर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के जीवाराई में माफिया जेसीबी से खुदाई कर मिट्टी की चोरी कर रहे हैं। वहीं प्रशासन अंजान बना हुआ है। क्षेत्र के जीवाराई में लगातार पिछले कई दिनों से मिट्टी का अवैध रूप से जेसीबी मशीन से खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जेबीसी मशीन से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर 600-700 रुपये प्रति ट्रॉली की दर से बेची जा रही है। जिससे राजस्व विभाग को लाखों रुपये की क्षति हो रही है। माफिया रातों रात मिट्टी का खनन करते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन माफिया के पास मिट्टी उठाने का कोई भी परमिट नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में प्रतिदिन मिट्टी का खनन जारी रहता है। बिना किसी रोकटोक के माफिया की ओर से अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का कार्य चल रहा है। इस संबंध में एसडीएम डुमरियागंज परमेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध खनन की जानकारी नहीं है। जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »