Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: संचालन शुरू नहीं, जर्जर हो गया आंगनबाड़ी केंद्र

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज ब्लॉक क्षेत्र के अरनी में आंगनबाड़ी भवन केंद्र का निर्माण 2007-08 में हुआ था। जिसका संचालन शुरू नहीं हो सका और भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। ग्रामीणों ने भवन की मरम्मत कराकर संचालित करने की मांग की है। अरनी गांव के रमेश, जयकरन, ओमप्रकाश का कहना है कि भवन की मरम्मत के संबंध में कई बार जिम्मेदारों से कहा गया। लेकिन, किसी ने ध्यान नहीं दिया। भवन गांव में बन कर तैयार तो हो गया था। मगर आज तक इसका संचालन नहीं हो सका। देखरेख के अभाव से भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से भवन की मरम्मत करवाने की मांग की है। ताकि गांव में सुचारू रूप से आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो सके। इस संबंध में सीडीपीओ डुमरियागंज संजय गुप्ता ने बताया कि जानकारी नहीं है। पता करके मरम्मत करवाई जाएगी। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »