Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में दम दिखा रहीं जिले की दो बेटियां

सिद्धार्थनगर। जिले की दो बेटियों का चयन राज्य स्तरीय अंडर-19 बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में हुआ है और उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाली मनीषा एवं संगीता पहली बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंची हैं। स्टेडियम के खिलाड़ियों में इनकी उपलब्धि की चर्चा है।

लखनऊ के सहारा स्टेडियम में मंगलवार को शुरू हुई प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन की टीम ने मैच जीत लिया, जिसमें जिले की इन उभरती हुई दोनों क्रिकेटरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। पहला मैच वाराणसी से हुआ, जिसमें मनीषा ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने आठ ओवर में मात्र सात रन देकर दो विकेट हासिल किए, जबकि संगीता ने कीपिंग के दौरान एक कैच लिया और नौवें विकेट की साझेदारी करते हुए गोरखपुर को जीत दिलाई। हालांकि गोरखपुर की टीम प्रतियोगिता नहीं जीत पाई, लेकिन जिले की दोनों उभरती हुई क्रिकेटरों को नया अनुभव मिला।

कोच विपिन मणि त्रिपाठी ने बताया कि दोनों खिलाड़ी यूपीसीए की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहली बार पहुंची हैं। इसके पहले जिले की ऋद्धि सिंह के नाम यह उपलब्धि थी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विवेक मणि त्रिपाठी ने कहा कि एक साल पहले तक जिले की बालिका क्रिकेटरों की टीम नहीं बन पा रही थी, जबकि अब वे राज्य स्तर पर हुनर दिखाई। यह शुभ संकेत और खुशी की बात है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »