सिद्धार्थनगर। प्रदेश के 51 जिलाें के 612 उभरते हुए तैराक शुक्रवार शाम जिले में आ जाएंगे। वे जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम के स्वीमिंग पूल में शनिवार से शुरू होने वाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बालक-बालिका तैराकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जिले में पहली बार राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता होने जा रही है। इससे खेल प्रेमियों में प्रसन्नता है, जबकि तैराकी खिलाड़ियों को कुछ नया सीखने का उत्साह है।
यूपी स्वीमिंग एसोसिएशन एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग के बालक बालिकाओं की टीम पानी में हुनर दिखाएंगे। प्रदेश भर के कोच और तैराकों की मौजूदगी होगी तो खेल प्रेमी भी उनका हुनर देखकर रोमांचित होंगे। क्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री एवं जीवन रक्षक सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने इस बार 12 खिलाड़ियों की मेजबान टीम तैयार की है, उनकी कोशिश है कि पदक जीतकर जिले का नाम रोशन करें।
स्वीमिंग पूल शुरू हुआ तो मिली प्रतियोगिता
जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में ओलंपिक साइज का स्वीमिंग पूल है, जिसमें 12 लेन हैं। वर्ष 2017 में बनकर तैयार हुए स्वीमिंग पूल के बड़े पूल में इस वर्ष पहली बार पानी भरा गया है, इसके साथ फिल्टर प्लांट भी शुरू हो गया है, जिससे पानी साफ हो रहा है। 5.92 करोड़ रुपये की लागत से बने स्वीमिंग में रिसाव के कारण उपयोग शुरू नहीं हो पाया था। इसमें कार्यदायी संस्था की लापरवाही भी सामने आई थी। सात साल बाद स्वीमिंग पूल में तैराकी शुरू हुई तो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मिल गई। नदी बाहुल्य जिले में तैराकी का माहौल बनेगा तो जिले के खिलाड़ी बड़ी प्रतियोगिताओं में पदक जीतने के काबिल हो जाएंगे।
आएंगे खेल मंत्री और सचिव
क्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे से प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएंगी। 450 खिलड़ियों के करौंदा मसीना के स्कूल में ठहरने की व्यवस्था की गई, जबकि कई टीमों के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने शहर के होटलों में रूम बुक कर लिया है। पहले दिन शाम को प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा। प्रतियोगिता में दूसरे दिन दो जुलाई को प्रमुख सचिव खेल नवनीत सहगल आएंगे, जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव होंगे।