सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के इटवा- डुमरियागंम मार्ग पर स्थित बुशरा पाली क्लिनिक में कंपाउंडर का कार्य करने वाले युवक की किसी ने हत्या कर दी। कमरे में रविवार सुबह खून से सना हुआ उसका शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अस्पताल संचालक ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच करके कार्रवाई की मांग की है। मृतक संतकबीरनगर जनपद का रहने वाला है, उसके परिजन मुंबई में रहते हैं। जिन्हें पुलिस ने सूचना देकर आने के लिए कहा है।
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के कच्ची खम्हरिया गांव निवासी नावेद अहमद जिले के इटवा थाना क्षेत्र के इटवा- डुमरियागंज मार्ग पर कस्बे में बुशरा क्लिनिक चलाते हैं। नावेद के मुताबिक उनकी पत्नी बुशरा रब्बानी दिन में बुशरा पॉली क्लिनिक पर प्राइवेट अस्पताल चलाती हैं। इसी अस्पताल में तीन वर्ष से संतकबीरनगर जिले के बन्नी गांव निवासी वसीउल्लाह खान (२५) पुत्र अजीमुल्लाह रहकर कंपाउंडर का कार्य करते थे। रोज की तरह रविवार सुबह 8.30 बजे सफाईकर्मी मोटकी आयी तो कमरा बंद मिला। इसकी सूचना उसने नावेद को दी। जानकारी मिलते ही नावेद मौके पर पहुंचे और वसीउल्लाह खान के मोबाइल फोन पर कॉल किया। कोई जवाब न मिलने पर स्टील के लगे फाटक को धक्का दिया तो फाटक खुल गया। फाटक के खुलते ही देखा कि खून से लथपथ वसीउल्लाह खान की लाश औंधे मुंह पड़ी हुई थी। गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। साथ ही नावेद ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच करके कार्रवाई की मांग की है। मिले तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इसके साथ ही शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में एसओ इटवा विजय बहादुर सिंह का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
हत्या की सूचना मिलने के बाद एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी सिद्धार्थ, सीओ सुजीत कुमार राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल की बारीकी से जांच की। हर पहलू को देखा और अस्पताल संचालक से इस संबंध में अहम जानकारी ली। इसके साथ ही एसओ को केस को कैसे देखना और जांच करके कार्रवाई करना है। इसके बारे में जानकारी दी। साथ मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने का निर्देश दिया।