Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: कपिलवस्तु में प्राथमिकता से उपलब्ध कराएं पर्यटक सुविधाएं

सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु के विकास के साथ ही पर्यटकों के रात्रि में ठहरने के लिए रेस्टोरेंट, कामर्शियल, नेचुरल साइट्स को विकसित करने के लिए कार्ययोजना तैयार करें जिससे गौतम बुद्ध की धरती पर देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को अच्छी सुविधा मिल सके। ये बातें मंडलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कपिलवस्तु विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण सिद्धार्थनगर की बैठक में कहीं।

बैठक में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कपिलवस्तु में मौजूद ऐतिहासिक स्थलों, पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि कपिलवस्तु क्षेत्र में बुद्धा थीम पार्क, विपश्यना केंद्र, केंद्र सरकार व राज्य सरकार के पुरातत्व संग्रहालय स्थापित हैं। जिस पर मंडलायुक्त ने कहा कि जिले में जो भी पर्यटन व ऐतिहासिक स्थल हैं वहां बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान एडीएम उमाशंकर, एसमीएम नौगढ़़ ललित कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप यादव उपस्थित रहे।

अवैध व्यापार व तस्करी रोकने के निर्देश
सिद्धार्थनगर। कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में औषधि एवं मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और व्यापार की रोकथाम के लिए बैठक हुई। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने दवाओं के अवैध व्यापार तथा अंतरराष्ट्रीय तस्करी की रोकथाम का निर्देश दिए। औषधि निरीक्षक, एसएसबी, प्रशासन व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को नेपाल बॉर्डर स्थित औषधि की दुकानों का निरीक्षण कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद उपस्थित रहे। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »