Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: साहब! देर से आते हैं शिक्षक, कैसे पढ़ें बच्चे

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के मेहनौली गांव में बीडीओ कृतिका अवस्थी की अगुवाई में शुक्रवार को चौपाल का आयोजन किया गया। उन्होंने लोगों की समस्या को सुनकर संबंधित विभाग के लोगों को निस्तारण कराने को कहा। उन्होंने के कहा कि चौपाल का मुख्य उद्देश्य है कि गांव की समस्या को गांव स्तर पर ही निस्तारण करा दिया जाए।

जगदयाल तथा गांव के अन्य लोगों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय पर तैनात शिक्षक चंद्र कमल त्रिपाठी की समय से विद्यालय न आने की शिकायत की। आरोप लगाया कि वह विद्यालय से हमेशा गायब रहते हैं, जिससे यहां पर बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है। गांव के डब्लू साहनी ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की ओर से लगाए गए मीटर से अधिक रीडिंग का बिल दिया जा रहा है। उन्होंने गांव में लगे जर्जर तारों को बदलवाकर दूसरा तार लगवाए जाने की मांग की। बलिराज ने अपने घर के चारों तरफ जलभराव की समस्या के बारे में बताया। इस दौरान एडीओ पंचायत मोहन लाल, सचिव सुमन पटेल, राम सिंह, प्रधान संजू साहनी, प्रधान प्रतिनिधि रामू साहनी, देवनरायन पांडेय, आंगनबाड़ी आराधना, सहायिका मीना देवी, हल्का लेखपाल रामकुमार पांडेय, डब्लू साहनी, अरूण कुमार उपाध्याय, जगदीश प्रसाद उपाध्याय, अर्जुन पांडेय, प्रदीप कुमार उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »