Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: करंट की चपेट में आया युवक, झुलसा

सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र के अंवारी गांव में छत की ढलाई का कार्य करते समय एक युवक छत के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। इस घटना में झुलस गया। किसी तरह से उसकी जान बची और इलाज हो रहा है। क्षेत्र के अंवारी गांव में छत ढलाई का कार्य देर शाम चल रहा था और अभी कार्य शुरू ही हुआ था कि कर्मड़ीह जमुआर निवासी रामवृद्ध (45) ऊपर गुजरे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया और झटके से दूर जाकर बेहोश हो गया। साथ में कार्य कर रहे उसके साथ ही दौड़े और उसको उठाकर घोसियारी स्थित प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए। जहां उसका इलाज हुआ। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »