Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: खेत जा रही महिला से कान का झाला छीना

उसका बाजार। थाना क्षेत्र की अम्मरपुर के पास झपटमारों ने शुक्रवार की भोर में खेत की रखवाली के लिए जा रही एक महिला के कान से झाला झपट लिया। इससे महिला का कान लहूलुहान हो गया। महिला के शोर मचाने पर झपटमार भाग निकले, इनकी शिकायत पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार झपटमारी की शिकार महिला इसी गांव की चंद्रमती (48) अपने खेत की रखवाली के लिए जा रही थीं। इसी बीच बाइक पर सवार होकर दो लोग आए और चंद्रमती के कान से सोने का झाला खींच लिया। इसी खींचतान में चंद्रमती का कान लहूलुहान हो गया। झाला खींचने का विरोध करने व शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बदमाशों के भागते ही चंद्रमती चीखने-चिल्लाने लगीं। आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने इसकी शिकायत 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से शिकायती पत्र लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »