इनमें जूनियर एशियन चैपिंयनशिप एक्वाटिक चैपिंयनशिप 2000 एवं 2003 में सिल्वर मेडल पाने वाले संदीप मिश्र, जूनियर एशियन पैसिफिक एक्वाटिक चैपिंयनशिप 2003 एवं 2000 में सिल्वर मेडल लाने वाले सचिन त्रिपाठी, 12वीं एशियन पैसिफिक मलेशिया में चाइना में प्रतिभाग करने वाले विनोद कुमार सिंह, 2015 में लक्ष्मण पुरस्कार पाने वाले हिमांशु तिवारी, वरिष्ठ खिलाड़ी एवं द्रोणाचार्य से नवाजे जाने वाले नीरज मिश्र को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश तैराकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, सचिव रवीन कपूर, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहाेत्री, जिला युवा कल्याण अधिकारी राम प्रताप सिंह उपस्थित थे, जबकि सच्चिदानंद शुक्ला ने किया। इस मौके पर सत्यप्रकाश त्रिपाठी एवं विपिन मणि त्रिपीठी मौजूद थे।
पानी में नहीं चल पाया ब्रश
प्रदेश के 32 टीमों के 612 तैराकों के बीच दिन भर आयोजित हुई प्रतियोगिता में स्वीमिंग पूल के पानी के झांकने पर सतह की टाइल्स नजर नहीं आ रही थी। इस कारण कई टीमों के बीच में चर्चा रही कि स्वीमिंग पूल का फिल्टर प्लांट काम नहीं कर रहा है और पानी पूरी तरह साफ नहीं हो पाया। इस मामले में क्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि सुबह से देर शाम तक प्रतियोगिताएं हो रही हैं। फिल्टर प्लांट भी चल रहा है, जबकि ब्रश चलाने का समय नहीं मिल पा रहा है। हालांकि, पानी साफ है।
–
दस खिलाड़ी हुए चोटिल
स्वीमिंग पूल के बार गिरने से कुछ खिलाड़ी चोटिल हुए तो कुछ खिलाड़ियों की तैरते हुए नस चढ़ गई। एंबुलेंस के फार्मासिस्ट मनोज पांडेय ने 13 खिलाड़ियों का प्राथमिक उपचार किया गया।
छह खिलाड़ियों ने तोड़े नौ रिकॉर्ड
प्रतियोगिता में दूसरे दिन सोमवार को छह खिलाड़ियों ने नौ रिकॉर्ड तोड़े, जबकि पहले दिन ही तीन रिकॉर्ड टूटे थे। दूसरे दिन गौतमबुद्धनगर की निशिका दास ने एक, स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के अजीत यादव ने दो, गौतम बुद्धनगर की अमेरिस पटेल ने तीन एवं गौतम बुद्धनगर की सुहानी जैन ने एक रिकॉर्ड तोड़ा। मुरादाबाद की सुदीप्ति राज ने एक एवं कुशीनगर की प्रिया चौहान ने एक रिकॉर्ड तोड़ा।