– पुलिस मामले की छानबीन में जुटी, एसओजी के अलावा अन्य टीमें लगाई गईं
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र के बसडिला गांव निवासी कुसुम की हत्या सिर पर ताबड़तोड़ वार कर की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। घटना के खुलासे के लिए एसओजी के अलावा अन्य टीमें लगाई गईं हैं। फिलहाल अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
जानकारी के मुताबिक खेसरा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी रामदेव की 45 वर्षीय बेटी पिछले 15 बरसों से मायके में ही रह रही थी। दो बार शादी और दोनों पतियों की मौत के बाद वह मायके में ही रहकर गुजर-बसर कर रही थी। यहां परिवार के अन्य सदस्यों की तरह मेहनत मजदूरी करती थी। कभी-कभी लोगों के घरों में झाड़ू-पोछा कर देती थी। सोमवार को वह बगल के ही निहठा गांव के सिवान में गेहूं की बाली बीनने के लिए गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी थी। मृतका की भाभी और पिता सहित अन्य लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। मंगलवार सुबह निहठा गांव के सिवान में स्थित पुलिया के नीचे उसका शव पाया गया था।
देखने से लग रहा था कि सिर के अगले हिस्से और चेहरे पर किसी ने अनगिनत प्रहार करके चोट पहुंचाई है। जिससे उसकी मौत हो गई है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने भी इसे हत्या ही माना था। मृतका के पिता रामदेव ने भी हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को शिकायत पत्र देकर जांच की मांग की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया, रिपोर्ट में सिर में गहरी चोट होने से मौत की पुष्टि हुई है।
कोट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हेड इंजरी यानी सिर में गहरी चोट आने के कारण होना सामने आया है। पुलिस टीम मामले की छानबीन में लगी है।
– अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक
—
हर पहलु की जांच में जुटी पुलिस टीम
कुसुम की मौत से पर्दा उठाने के लिए खेसरहा पुलिस के अलावा एसओजी टीम और दो अन्य टीमें लगाई गई हैं। टीमें मौत से जुड़े हर पहलू की छानबीन कर रही हैं। गांव में और आसपास के कई लोगों से कुसुम की जीवन शैली के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई ऐसा ठोस सुबूत और सुराग नहीं मिला है कि जिससे हत्या का कारण स्पष्ट हो सके। वहीं, कुसुम के पिता ने भी अज्ञात के विरुद्ध हत्या की तहरीर देकर किसी से किसी प्रकार की रंजिश या दुश्मनी से इन्कार किया है। इससे पुलिस को हत्या का कारण खोजने में और परेशानी हो रही है।