सिद्धार्थनगर। जिले के टॉप-10 बदमाशों की सूची में शामिल असगर अली उर्फ किनकिन शनिवार देर शाम पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मोहाना पुलिस ने गोपीजोत गांव स्थित बाग से उसे दबोच लिया। पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसओ मोहाना जीवन त्रिपाठी ने बताया कि मोहाना थाना क्षेत्र के गोपीजोत गांव निवासी असगर अली उर्फ किनकिन के खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, गोकशी, मादक पदार्थ की तस्करी के आदि के 17 से अधिक केस जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य जनपदों में भी कई भी केस दर्ज हैं। यह जिले के टॉप-10 बदमाशों की सूची में शामिल है। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी थी। शनिवार शाम जानकारी मिली की वह अपने गांव के बाग के पास मौजूद है और कहीं भागने वाला है। सूचना को संज्ञान में लेते हुए टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को आता हुआ देखकर भागने लगा। जवानों ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। थाने पर लाकर पूछताछ करके न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
नशीली दवा के साथ एक गिरफ्तार
मोहाना पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र के ककरहवा बार्डर से एक संदिग्ध को पकड़ा। उसके कब्जे से 50 गोली नशीली दवा बरामद की गई। एसओ मोहाना जीवन त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ में उसने अपनी पहचान जियाद्दीन निवासी लुंबिनी नेपाल बताया। मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज करके न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।