Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: किशोरी से छेड़खानी, शिकायत करने पर भाई को पीटा

सिद्धार्थनगर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव में खेत की ओर से गई किशोरी से छेड़खानी और शिकायत पर भाई की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना बृहस्पतिवार रात की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने छेड़खानी, पाक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार को रात नौ बजे एक किशोरी खेत की ओर गई थी। आरोप है कि उसे अकेला देखकर गांव का एक युवक छेड़खानी करने लगा। लड़की के विरोध करने पर वह उसे गाली देते हुए वहां से भाग निकला। किशोरी ने वापस घर आकर आपबीती अपने परिजनों से बताई। जिसके बाद लड़की का भाई आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचा। यह बात आरोपी के परिजनों का नागवार लगी और लड़की के भाई को लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भागा दिया। भाई की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी व एक अन्य पर छेड़खानी मारपीट व एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव ने बताया कि लड़की के भाई के तहरीर मुकदमा पंजीकृत लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »