Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: घर के पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घुसे चोर, नकदी और आभूषण चोरी

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के टोला लालपुर गांव में रविवार रात में चोर घर के पीछे लगे दरवाजे की कुंडी का ताला तोड़कर घुस गए। इसके बाद नकदी आभूषण सहित लाखों का सामान उठा ले गए। चोरी की घटना से लोगों में दहशत है। गृहस्वामी ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।

क्षेत्र लालपुर गांव निवासी लवकुश के मुताबिक रविवार रात रोज की तरह खाना खाकर परिवार के लोग सो गए थे। रात में कुछ चोर घर के पीछे लगी खिड़की के दरवाजे का ताला तोड़कर उसी रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर कमरे घुस गए। कमरे में रखी नकदी व बक्से को कमरे से निकालकर सिवान में ले जाकर उसमें रखे लाखों के आभूषण उठा ले गए। और बक्से व कपड़ों को छोड़ गए। सुबह उठकर परिजनों ने देखा कि घर में रखे आभूषण वाले बक्से गायब हैं। पीडि़त ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी हुए समान व नगदी की जानकारी ली। पुलिस ने गायब बक्से की तलाश की तो वह सिवान में पाया गया। बक्से से सारा सामान जमीन पर बिखरा था, लेकिन उसमें रखे आभूषण चोर उठा ले गए थे। वहीं पीड़ित ने बताया कि एक साल पहले भी उसके घर में चोरी हुई थी। अभी तक चोर पुलिस के पकड़ से दूर हैं। चोरों ने एक बार घर में चोरी की है। इस संबंध सीओ शोहरतगढ़ गर्वित सिंह ने बताया कि चोरी हुई घटना की जानकारी मिली है। पुलिस टीम इस मामले जांच कर रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »