सिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में पांच बेड का मल्टी मॉनिटर लगेगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। दो दिन के अंदर यह सुविधा शुरू हो जाएगी। इससे हार्ट, सांस से जुड़े रोगियों को काफी लाभ मिलेगा। सुविधा के अभाव में उन्हें रेफर होकर अन्य अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।
माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में हर दिन 40 से 50 मरीज पहुंचते हैं। इसमें 10 से अधिक ऐसे मरीज होते हैं जो गंभीर हादसे के शिकार, हार्ट अटैक, सांस से संबंधित व अन्य बीमारी से पीड़ित होते हैं। इनका इलाज तो संभव होता है, लेकिन सुविधाओं के न होने के कारण उन्हें रेफर कर देना पड़ता है। पर अब यह समस्या नहीं होगी। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में पांच बेड का मल्टी मॉनिटर वार्ड बन रहा है, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है। दो से तीन दिन में यह वार्ड शुरू हो जाएगा। पांच बेड के इस वार्ड में बेड पर ही मरीजों का ब्लड प्रेशर, पल्स, ऑक्सीजन, ईसीजी सहित अन्य जानकारी मिलती रहेगी। जिससे डॉक्टर उनका सही से इलाज कर सकें। इसके शुरू होने से गोरखपुर, लखनऊ और निजी अस्पतालों में जाने को विवश मरीजों को लाभ मिलेगा। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके झा ने बताया कि पांच बेड का मल्टी मॉनिटर वार्ड शुरू हो रहा है। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है, जल्द ही मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे गंभीर रोगियों को काफी लाभ मिलेगा।
अस्पताल में नहीं है एडल्ट आईसीयू
मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में एडल्ट आईसीयू की सुविधा नहीं है। इस कारण गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पाता है। मल्टी पैरा मॉनिटर लगाए जाने पर सुविधाएं पहले से बेहतर हो जाएगी। हालांकि, वेंटीलेटर की सुविधा नहीं होगी।