Press "Enter" to skip to content
DJL½FF³F¦FÔ¦FF ¶F`SFªF IZY ´FFÀF ·FSF ´FF³Fe

Siddharthnagar News: दो दिन से लाल निशान से ऊपर बह रही बाणगंगा

सिद्धार्थनगर। देर रात में हुई बारिश के बाद भी जिले की नदियों में जलस्तर में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। बाणगंगा को छोड़कर सभी नदियों का जलस्तर खतरे के लाल निशान से बहुत नीचे बना हुआ है और धीरे-धीरे बढ़ एवं घट रही है। बाणगंगा नदी का जलस्तर दो दिन से खतरे के लाल निशान से आठ सेमी ऊपर बह रही है। रविवार को भी वह लाल निशान से ऊपर थी। बाढ़ विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अगले दिनों में बारिश हुई तो नदियों का जलस्तर बढ़ेगा, जिससे बाढ़ का खतरा भी बढ़ जाएगा।

नदियों का जलस्तर (मीटर में)

नदी खतरे का स्तर शनिवार रविवार

राप्ती 84.900 81.340 81.380

बूढ़ी राप्ती 85.650 82.430 82.450

कूड़ा 83.520 78.500 79.640

घोघी 87.000 83.10 83.15

बाणगंगा 93.420 93.50 93.50

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »