पकड़ी बाजार। शोहरतरगढ़ थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के रामप्रसाद चौधरी का मोहाना क्षेत्र के नगर पंचायत कपिलवस्तु कार्यालय के पास बृहस्पतिवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी। मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो है। दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद शव जब गांव पहुंचा तो पूरे गांव के चीत्कार मच गया। पत्नी व माता पिता रो-रोकर बेहोश हो जा रहे थे।
क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी राम प्रासाद (22) पुत्र चिनगुद चौधरी बृहस्पतिवार के शाम को गांव के प्रकाश साहनी के पुत्र का गौना कराने कब लिए अपने दोस्त अनिल व प्रेम के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद नगर जा रहा था। जैसे ही नगर पंचायत कपिलवस्तु कार्यालय के पास पहुंचा, तभी एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। और तीनों जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने बर्डपुर सीएचसी पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने राम प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। उसके साथ के घायल अनिल और प्रेम को माधव प्रसाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया था। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना से गांव में मातम पसर गया हैं। शुक्रवार को दोपहर बाद जब गांव में शव पहुंचा तो मातम मच गया।
पत्नी सुमित्रा चौधरी पति का शव देखकर दहाड़ मार रोने लगी और जमीन पर धड़ाम से गिरकर बेहोश हो गई। मां बेहोशी में देखकर माह की बच्ची अनुष्का चीत्कार करने लगी। यह मंजर को देखने के बाद लोगों की आंखें नम हो गईं।
—
सड़क हादसे में बुझ गया इकलौता चिराग, बच्ची के सिर उठा पिता का साया
रामप्रसाद चौधरी अपने माता और पिता का इकलौता पुत्र था। इसके पास दो बहने हैं। एक शादी हुई है। एक छोटी है, उसकी शादी नहीं हुई हैं। सभी लोग इसका बड़ा ही दुलार करते थे। दो साल पहले ग्राम मदरवा में शादी हुई थी। मृतक के नौ माह की एक बच्ची है। जिसे यह भी पता नहीं है कि उसके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया।