सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अगया गांव में रविवार की शाम संदिग्ध हाल में एक विवाहिता का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के अगया गांव निवासी सोनू गौंड़ की पत्नी मोनिका (25) शनिवार ससुराल से नाराज होकर अपने मायके चिल्हिया थाना क्षेत्र के बरगदवा चली गई थी। मायके वाले शाम को ही उसे लाकर ससुराल अगया छोड़ गए। पति सोनू उर्फ अवधेश शोहरतगढ़ कस्बे में एक दुकान पर काम करता है। वह रविवार को काम पर चला गया। घर पर पत्नी मोनिका, बाबा फूलचंद, मां ऊषा, पिता बबलू व छोटी बहन पतंजलि थे। मोनिका घर की दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक वह नीचे नहीं आई तो शाम को 10 वर्षीय ननद पतंजलि उसके डेढ़ साल के बच्चे श्रेयांस को लेकर दूसरे मंजिल पर उसके कमरे में गई। कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और मोनिका दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक रही थी। यह देख वह जोर से आवाज लगाई। शोर सुन परिवारीजनों के साथ आसपास के लोग भी पहुंच गए। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस व मोनिका के परिवारीजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।