सिद्धार्थनगर। एसपी आटोमोबाइल्स के एमडी रहे राजेश दूबे की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को जयकिसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 1248 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गईं। लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने इलाज के साथ-साथ स्वास्थ्य से संबंधित बेहतर सुझाव भी दिया
शिविर में हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु, न्यूरो सर्जन डॉ. चंद्रेश, गैस्ट्रो विभाग के डॉ. परिजात, कैंसर रोग के डॉ. अंशुल गुप्ता सहित पूरी टीम ने शिविर में जांच कर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया। इस दौरान ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम नारायण चौबे, पूर्व चेयरमैन एसपी अग्रवाल, ओमप्रकाश यादव, अश्वनी चौबे, आशीष दुबे, रोहन दुबे, मैनेजर अनिल मिश्र, धनेश्वर दुबे, सर्वजीत आदि मौजूद रहे।