उसका बाजार। भाजपा पदाधिकारियों ने सोमवार को केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर संपर्क से समर्थन अभियान के तहत नगर निवासियों से मिल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व अन्य उपलब्धियां बताई।
भाजपा के जिला संयोजक कन्हैया पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि हेमंत कुमार जायसवाल, राकेश आर्या ने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों से संवाद किया। कन्हैया पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। देश एक आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। गांव के गरीबों व नौजवानों को रोजगार मिल रहा है। प्रधानमंत्री के सफल नेतृत्व में कोरोना जैसी महामारी से देश को उबार कर पुनः पटरी पर लाने में कामयाबी मिली है। संवाद