Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: धूप ने सड़कों पर जलाया, लू ने घर में भी सताया

सिद्धार्थनगर। जिले में लगातार तीन दिनों से पारा लगभग 42 डिग्री सेल्सियस बना रह रहा है। इस बीच शुक्रवार को पहले दिन लू का भी प्रभाव देखने को मिला। तेज धूप से बाहर निकलने वाले तो परेशान ही रहे। लू के कारण घरों में रहना भी लोग बेचैन दिखे। शुक्रवार को दिन में शहर की सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिला।

जिले में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.9 एवं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले अधिकतम तापमान 41.7 एवं न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस था। आंशिक बढ़ोतरी के साथ तापमान 41.9 पहुंच गया जो 42 डिग्री सेल्सियस से नाम मात्र कम था। इस मौसम के सामान्य तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस से शुक्रवार को जिले में अधिकतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। जिससे लू का अहसास हुआ। हवा की रफ्तार 20 किमी प्रति घंटा रही। हवा की दिशा पुरुवा नहीं होने के कारण गर्मी के बीच उमस का मौसम नहीं बना है।

दिन में धूप के दौरान मौसम इतना तल्ख हो रहा है कि खुले आसमान के नीचे कुछ दूर ठहरने वाले लोगों की बेचैनी बढ़ जा रही है। चेहरे पर गर्म हवा की लपट ऐसी लग रही है कि जैसे आंच से त्वचा झुलस जा रही हो। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जीतेंद्र सिंह ने बताया कि धूप के कारण हीट स्ट्रोक और सन बर्न के केस आ रहे हैं। लोगों को धूप में बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए। बाहर निकलना बहुत आवश्यकता हो तो सावधानी बरतें।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »