बांसी। तहसील सभागार में सोमवार को बैठक करके एसडीएम प्रमोद कुमार ने माघ मेला बांसी के संचालन के लिए बनाए गए बांसी माघ मेला न्यास के संबंध में जानकारी दी।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि माघ मेला एवं प्रदर्शनी प्रतिवर्ष लगवाने और माघ मेला के उत्थान और उसके निरंतर विकास को लेकर एक ट्रस्ट का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि माघ मेला एवं प्रदर्शनी ट्रस्ट के पदेन संरक्षक जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर, पदेन अध्यक्ष एसडीएम बांसी, उपाध्यक्ष सीओ बांसी, प्रबंधक व सचिव तहसीलदार बांसी, उप प्रबंधक व उप सचिव ग्लोबल शिक्षण सेवा संस्थान व अध्यक्ष व्यापार मंडल बांसी, सूचना एवं प्रचार प्रसार पदेन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बांसी तथा कोषाध्यक्ष अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बांसी को बनाया गया है। इस दौरान तहसीलदार डॉ. संजीव कुमार दीक्षित, नायब तहसीलदार अरविंद कुमार पांडेय, समाजसेवी श्रीराम मूर्तिकार, व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, आलोक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।